आवल बावल की संधि कब हुई, आवल बावल की संधि किन के बीच हुई थी

 आवल बावल की संधि कब हुई, आवल बावल की संधि किन के बीच हुई थी,

आवल बावल की संधि कब हुई

हम आपको बता दें कि आवल बावल की संधि  राणा लक्खा की पत्नी हंसाबाई जिनके पुत्र राणा मोकल हुआ था. मोकल की पत्नी सौभाग्य देवी ने पुत्र को जन्म दिया जिसका नाम राणा कुंभा था. 

आवल बावल की संधि कराने वाली राणा कुंभा की दादी हंसाबाई थी. जिन्होंने राव जोधा जो रणमल का पुत्र था वे राणा कुंभा के बीच 1453 ईसवी में संधि करवाई थी.
यह संधि मेवाड़ मारवाड़ सीमा का निर्धारण करते हुए सोजत क्षेत्र पाली से किया गया था. 
शर्त – यह संधि इस शर्त पर की गई कि जिस तरह आंवले के पेड़ हैं उस तरफ मारवाड़ का शासन तथा जिस तरह पर आम के पेड़ है उस तरफ है, मेवाड़ का शासक होगा.


– आवल बावल की संधि कब हुई थी? 

Ans. 1453 ई.


– आवल बावल की संधि किसने कराई थी?
Ans. हंसाबाई


– आवल बावल की संधि किन राजाओं के बीच हुई थी? 
Ans. राणा कुंभा राव जोधा


– आवल बावल की संधि कौन से क्षेत्र का निर्धारण करते हुए मेवाड़ में मारवाड़ को अलग किया गया था? 
Ans. सोजत क्षेत्र पाली  

चम्बल नदी वह उसकी सहायक नदियां ट्रिक के साथ यहां से पढ़े

REET Admit card 👇👇👇

यहां से करें डाउनलोड 

Rajasthan LDC bharti 2022 जारी दिसंबर में परीक्षा 👉  जाने यहां

Telegram join

psychology important question

India Army Agniveer Recruitment 2022: इंडियन आर्मी अग्निवीर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया शुरु..


ऊष्मा स्थानांतरण की विधियां (methods of heat transfer) – यह भी पढ़े 

भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची, कार्यकाल एवं उनका राजनीतिक सफर – यह भी पढ़े