ऑक्सीजन( oxygen) in hindi –
– ऑक्सीजन( oxygen) नाम – लेवोशिए ने दिया था.
– यह आवर्त सारणी के VIA वर्ग (16 वर्ग) का प्रथम सदस्य है,
जिसका परमाणु क्रमांक -8
परमाणु भार – 16
– इसके तीन समस्थानिक है – 16o, 17o, 18o होते हैं,
– वायुमंडल में 21% ऑक्सीजन होती है.
– ऑक्सीजन रंगीहीन गंध हीन, स्वादहीन, द्विपरमाणुक गैस होती है, – जो स्वयं अज्वलनशील होती है, परंतु जलाने में सहायक होती है.
-पेड़ पौधे एवं जंतुओं में 70 प्रतिशत भाग के रूप में ऑक्सीजन पाई जाती है.
– यह आवर्त सारणी के VIA वर्ग (16 वर्ग) का प्रथम सदस्य है,
जिसका परमाणु क्रमांक -8
परमाणु भार – 16
– इसके तीन समस्थानिक है – 16o, 17o, 18o होते हैं,
– वायुमंडल में 21% ऑक्सीजन होती है.
– ऑक्सीजन रंगीहीन गंध हीन, स्वादहीन, द्विपरमाणुक गैस होती है, – जो स्वयं अज्वलनशील होती है, परंतु जलाने में सहायक होती है.
-पेड़ पौधे एवं जंतुओं में 70 प्रतिशत भाग के रूप में ऑक्सीजन पाई जाती है.
ऑक्सीजन गैस का निर्माण की विधियां (Methods of preparation of oxygen gas) –
1 – ऑक्सीजन गैस का निर्माण प्रयोगशाला में पोटैशयम क्लोरेट
( kclo3) की क्रिया मैंगनीज डाइऑक्साइड (mno2) की उपस्थिति में 513 केल्विन ताप पर अपघटन से होता है.
2kclo3 ➡️ mno2/513k ➡️ 2kcl +3o2
2 – सोडियम पराक्साइड (Na2O2) के जल अपघटन से भी ऑक्सीजन गैस का निर्माण होता है.
Na2O2 + H2O ➡️ NaoH + O2
3 – औद्योगिक रूप से ऑक्सीजन का निर्माण जलीय सोडियम क्लोराइड के विद्युत अपघटन से होता है.
– अमोनिया (NH3) तथा ऑक्सीजन प्लेटिनम उत्प्रेरक की उपस्थिति में अभिक्रिया कर नाइट्रसअम्ल (NO) बनाते हैं जिसे नाइट्रिक अम्ल(HNO3) के निर्माण की ओस्टवांल्ड विधि कहते हैं.
ऑक्सीजन के उपयोग –
1- श्वसन, दहन, किण्वन, मे उपयोग
2- कृत्रिम श्वसन में किया जाता है. (95% O2 और 5% CO2)
3- इथाइल या एसिटिलीन तथा ऑक्सीजन गैस को ऑक्सी एसिटिलीन जवाला कहते हैं. जो गैस वेल्डिंग में धातुओं को जोड़ने में इसका उपयोग किया जाता है.
4- ऑक्सीजन गैस तथा हाइड्रोजन गैस दोनों मिलकरऑक्सिहइड्रोजन जवाला का निर्माण करते हैं. जिसका उपयोग हम धातुओं को काटने में करते हैं.
5-ऑक्सीजन तथा हाइड्रजीन का उपयोग हम रॉकेट में ईंधन के रूप में करते हैं.