प्रतिभाशाली बालक ( Gifted Children) –

 प्रतिभाशाली बालक ( Gifted Children) –

प्रतिभाशाली बालक ( Gifted Children) – जिन बालकों की बुद्धि सामान्य बालको से अधिक आधार इनकी बुद्धि लब्धि 140 यह 140 से अधिक होती है ऐसे बालक जो अपने उच्च स्तर से कार्य को भी आसानी से कर लेते हैं उन्हें प्रतिभाशाली बालक कहा जाता है.
प्रतिभाशाली बालकों में विकास की संभावनाएं अधिकतम होती है.

प्रतिभाशाली बालकों के लिए परिभाषा –
स्कीनर की परिभाषा – 

वे प्रतिशत बालक जो सबसे अधिक बुद्धिमान है

क्रो एंड क्रो
 ऐसा बालक जिसकी बुद्धि लब्धि 130 से अधिक हो, जो संगीत, कला, अभिनय, साहित्य अथवा गणित में एक या अधिक विषय में विशेष योग्यता रखता है, प्रतिभाशाली बालक होता है, 

प्रतिभाशाली बालक जन्मजात होता है ना कि अर्जित

प्रतिभाशाली बालकों की विशेषता-

-इनका शब्द भंडार व्यापक होता है 
 – कठिन विषय में रुचि
 – इनकी पढ़ने में लिखने में भी अधिक रुचि होती है
 – यह मानवीय गुणों का समावेश करते हैं 
 – सामान्य ज्ञान अधिक अच्छा होना
 – निर्देशन की कम आवश्यकता
– अमूर्त विषय में अधिक रूचि
 – बुद्धि परीक्षण में अधिक अंक लाना 
 – यह समस्या समाधान में शीघ्रता रखते हैं 
-यदि अधिक तर्कशक्ति वाले होते हैं 

यह विद्यालय का कार्य गृह कार्य को शीघ्रता से कर लेते हैं – इनकी बुद्धि लब्धि उच्च होती है

प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षा हेतु प्रयोजना विधि, निगमन विधि, प्रयोगशाला विधी, का प्रयोग करना चाहिए, 

 
प्रतिभाशाली बालक, gifted children,