शील गुण /विशेष उपाग़म ( Traits Apparoach) in hindi –
प्रवर्तक – ऑलफोर्ट
ऑलपोर्ट ने कुल 17953 शीलगुण बताइए थे.
इन्होंने इन शील गुणों को केंद्रीय, प्रमुख, व गौण भागों में बांटा था.
आलपोर्ट ने ऐसा शीलगुण बताया जो व्यक्ति को विश्व विख्यात बना दे इस शीलगुण का नाम ऑलपोर्ट ने कार्डिनल शीलगुण नाम रखा.
जैसे – गांधीजी में अहिंसा, नाइटगल में करुणा, हिटलर में आक्रामकता,
कैटल – कैटल की 16 P.F. प्रश्नावली
Note – ऑलपोर्ट शिष्य कैटल ने उनके सील गुणों की संख्या संक्षिप्त कर दी 7500 – 4500 – 35 और 16
कैटल की सबसे प्रमुख शील गुणों पर आधारित एक प्रश्नावली का निर्माण किया.
जो कैटल की 16pf प्रश्नावली के नाम से प्रसिद्ध हुई कैप्टन ने 16 सील गुणों की व्याख्या की थी.
आईजेञ्क – आईजेञ्क 32 P.F. प्रश्नावली
आईजेञ्क ने 32 पी. एफ. प्रश्नावली का निर्माण किया और व्यक्तिव को तीन भागों में बांटा था.
1-यूरोटेक – (तंत्रिका तापी संवेगीस्तर)
2-इंट्रोवर्ट – (अंतर्मुखी- बहिर्मुखी)
3-साइकॉटिक – (मनस्तातापी- सामाजिक)