हल्दी घाटी का युद्ध, हल्दी घाटी का युद्ध कब हुआ
हल्दी घाटी का युद्ध, हल्दी घाटी का युद्ध कब हुआ, हल्दी घाटी का युद्ध किनके बीच हुआ था, हल्दी घाटी युद्ध परिचय –
तारीक – 18 जून 1576 ई.
Note – डॉ. गोपीनाथ शर्मा के अनुसार युद्ध 21 जून 1576 ई. को हुआ था.
प्रताप का एक मात्र मुस्लिम सेनापति – हाकिम खां सूरी
अन्य – पुंज भील
अकबर के सेनापति – मानसिंह, आसफ खां
मानसिंह का हाथी – मर्दाना
प्रताप का हाथी – रामप्रसाद
हल्दी घाटी के युद्ध का परिचय –
अकबर ने मान सिंह, आसिफ खान के नेतृत्व में सेना भेजी मानसिंह युद्ध की सारी योजना अजमेर के अकबरी किले में रखकर बनाई. अजमेर से चलकर भीलवाड़ा होते हुए मोलेला गांव में डेरा डाला इसकी खबर प्रतापगढ़ चलते ही प्रताप कुंभलगढ़ से चलकर गोगुन्दा व खमनोर की पहाड़ियों के मध्य अपना डेरा डाला।
दोनों सेनाओं के बीच भयंकर युद्ध हुआ.
प्रताप ने मानसिंह पर वार किया लेकिन मानसिंह तो बच गया. परंतु उसका अंगरक्षक मारा गया। उसी समय चेतक घोड़े की टांग कट गई जिसके कारण मुगल सैनिकों ने प्रताप को चारों ओर से घेर लिया।
यह सारी स्थिति वहां पर झाल्ला बिंदा/मन्ना देख रहा था. झाल्ला बिंदा प्रताप का राज्य चिन्ह धारण किया और प्रताप को युद्ध स्थल से बाहर भेज दिया।
मुगल सैनिकों ने झाल्ला बिंदा को प्रताप समझकर युद्ध में मार दिया महाराणा प्रताप युद्ध क्षेत्र से बाहर जा रहे थे। उसी समय दो मुगल सैनिकों ने प्रसाद का पीछा किया यह स्थिति प्रताप के भाई शक्ति सिंह देख रहा था। शक्ति सिंह ने पीछा कर दोनों मुगल सैनिकों को मार दिया।
नोट – महाराणा प्रताप व शक्ति सिंह का मिलन बलीचा गांव के पास हुआ.
बलीचा गांव में चेतक की मृत्यु हुई थी तथा उसी गांव में चेतक का चबूतरा बनाया गया।
हल्दीघाटी के युद्ध के अन्य नाम –
– हाथियों की लड़ाई – इस युद्ध की शुरुआत
हाथियों की लड़ाई के रूप में होने के कारण
– अनिर्णित युद्ध – डॉक्टर गोपीनाथ शर्मा
– खमनोर का युद्ध – अब्दुल फजल
– गोगुंदा का युद्ध – बदायूनी
– मेवाड़ का थर्मोपोली – कर्नल जेम्स टॉड
– बनास का युद्ध – बनास नदी के किनारे होने के कारण
– हल्दीघाटी का युद्ध – गोगुन्दा व खमनोर की
पहाड़ियों की बीच पीली मिट्टी होने के कारण।
– हल्दीघाटी का युद्ध कब हुआ था?
18 जून 1576
– हल्दीघाटी का युद्ध किन-किन के बीच हुआ था?
महाराणा प्रताप अकबर के सेनापति मानसिंह के बीच
– हल्दीघाटी के युद्ध को मेवाड़ का थर्मोपोली किसने कहा था?
कर्नल जेम्स टॉड
– महाराणा प्रताप के हाथी का क्या नाम था?
रामप्रसाद
– मानसिंह के हाथी का क्या नाम था?
मर्दाना
– प्रताप का एकमात्र मुस्लिम सेनापति कौन था?
हकीम खां सूरी
– महाराणा प्रताप का युद्ध स्थल मे राज चिन्ह किसने धारण किया था
झाल्ला बिंदा