कोक (coke) चारकोल(charcoal)

 कोक (coke) चारकोल(charcoal) –

कोक (coke) – 

इस कोयले की प्राप्ति हमें भंजक आसवन से होती है, यह कोयला धुआं रहित कोयले के नाम से जाना जाता है, इस कोयले में कार्बन की मात्रा 80 से 85% तक होती है, 

चारकोल(charcoal) – 

कार्बनिक पदार्थों को वायु की अनुपस्थिति में गर्म करने तथा भंजन आसवन से प्राप्त किया जाता है, चारकोल गैसों का श्रेष्ठ और अवशोषक माना जाता है, सिगरेट का फिल्टर(निकोटीन की वाष्प सोखने मे किया जाता है) में लकड़ी के चारकोल का बनाया जाता है. 

कोक (coke) चारकोल(charcoal), कोक, चारकोल जानकारी,