बुद्धि का समूह कारक/ समूह तत्व का सिद्धांत(Group Factor Theory) –
बुद्धि का समूह कारक/ समूह तत्व का सिद्धांत(Group Factor Theory) –
बुद्धि के समूह तत्व सिद्धांत के प्रतिपादक थर्स्टन ने सन 1938 में किया था. अपनी पुस्तक प्राइमरी मेंटल एबिलिटी में बुद्धि को 13 तत्वों का समूह बताया जिनमें से वर्तमान में 7 को महत्वपूर्ण माना गया है उन्होंने कहा था कि बुद्धि अनेक प्राथमिक कारकों से मिलकर बनी होती है. प्रत्येक समूह का एक अलग ही प्राथमिक कारक होता है. इसलिए इस बुद्धि को एक अन्य नाम प्राथमिक मानसिक योग्यता का सिद्धांत भी कहा जाता है.
इन्होंने कारक विश्लेषण पद्धति के आधार थर्स्टन साथ मानसिक योग्यताओं का समूह ही बुद्धि है नाम दिया था.
1-शाब्दिक योग्यता ( Verbal Ability) –
शब्द तथा विचारों के साथ हैं. जो मानसिक क्रियाओं को प्रवाहित करती है
2-स्मरण शक्ति (Memory Ability) –
धारण करना तथा उसे अधिक समय तक अपनी मानसिक पटल पर धारण करना अर्थार्त इसका सम्बन्ध जल्दी से याद करने से है.
3-अंक योग्यता (Number Ability) –
इसका संबंध अंकों का हिसाब किताब को शीघ्र व शुद्ध रूप से करना होता है.
4-तार्किक योग्यता( Reasoning Ability) –
किसी भी समस्या के समाधान हेतु किसी भी कार्य को करने हेतु तर्क वितरक करना होता है.
5- प्रत्यक्षण आत्मक शक्ति(Perceptual Ability)
इस योग्यता के द्वारा व्यक्ति वस्तु को शीघ्र पहचाना होता है तथा उनका शुद्ध प्रत्यक्षीकरण करना होता है जैसे कि पढ़ने वे लिखने के शब्दों को पहचानना.
6-वाक योग्यता ( Word Ability) –
इस योग्यता का संबंध तेजी के साथ बोलना की (पटुता) से होता है.
7- वस्तु प्रेक्षण योग्यता (Spatial Ability) –
इस योग्यता के द्वारा व्यक्ति वस्तु परीक्षण करता है. वातावरण का प्रत्यक्ष ज्ञान किया जाता है. वस्तु परीक्षण संबंधों को समझता है.
जैसे कि गणित के ज्यामिति समस्या को हल करना.
बुद्धि का समूह कारक/ समूह तत्व का सिद्धांत(Group Factor Theory) –