बुद्धि का एक कारक सिद्धांत (Uni – factor Theory) व प्रतिपादक

 बुद्धि का एक कारक सिद्धांत (Uni – factor Theory)प्रतिपादक –

बुद्धि का एक कारक सिद्धांत (Uni – factor Theory) प्रतिपादक

बुद्धि का एक कारक सिद्धांत अल्बर्ट बिने(फ्रांस) 1905-1908 में दिया था, इस सिद्धांत को एक तत्व, एक खंड व एक इकाई सिद्धांत, निराकुंशवादी सिद्धांत के नाम से जाना जाता है. इसे सिद्धांत के अनुसार बुद्धि एक अविभाज्य इकाई है. जिसके द्वारा मानसिक क्रिया नियंत्रित होती है. अर्थार्त मानसिक शक्ति के द्वारा सभी कार्य किए जाते हैं.  इस सिद्धांत के अनुसार  किसी व्यक्ति की यदि बुद्धि तीव्र हो तो वह सभी कार्य कर सकता है. इसी सिद्धांत को दोषपूर्ण माना गया है. क्योंकि जो व्यक्ति विज्ञान में निपुण हो यह जरूरी नहीं है कि इतिहास में भी निपुण हो. 
जॉनसन का कहना है कि बुद्धि एक सर्वे शक्तिशाली मानसिक प्रक्रिया है जो संपूर्ण मानव क्रियाओं पर शासन करती है.

Note – जॉनसन ने इस सिद्धांत को निराकुंशवादी सिद्धांत बना               है
बुद्धि का एक कारक सिद्धांत (Uni – factor Theory),