बुद्धी ( Intelligence) बुद्धी के प्रकार Types of intelligence –
1- थार्नडाइक व गैरीट के अनुसार (According to Thorndike and Garrett) –
A- अमूर्त बुद्धि ( abstract intelligence) –
इसका संबंध ज्ञान उपार्जन प्राप्त करने से होता है यह बुद्धि विचार भावना से संबंधित होती है जो हमें दिखाई नहीं देती है इस बुद्धि के अंतर्गत अच्छे दार्शनिक, विचारक, कवि, साहित्यकार चित्रकार, चिंतन और शिक्षक, वकील भी आते हैं,
B- मूर्त बुद्धि /यांत्रिक बुद्धि (- Tangible / mechanical intelligence) –
इस मुद्दे के अंतर्गत सामने रखी वस्तु को देखकर कार्य करते हैं इस बुद्धि के अंतर्गत मैकेनिक,इंजीनियर, औद्योगिक, अच्छे कारीगर, उद्यमी व्यापारी, आदी
C – सामाजिक बुद्धि (social intelligence) –
– इस बुद्धि के अंतर्गत नेता, कूटनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता आते हैं,
2 – कैटल के अनुसार (according to kettle) –
कैटल के अनुसार बुद्धि के दो प्रकार होते हैं
A. तरल बुद्धि (fluid intelligence) –
-तरल बुद्धि का अर्थ वंशानुक्रम पर आधारित बुद्धिमानी जाती है,
इस बुद्धि का अधिकतम विकास किशोरावस्था तक हो जाता है. इसके बाद इस बुद्धि का विकास रुक जाता है. इस बुद्धी को जन्मजात माना जाता है. इस बुद्धि के अंतर्गत परिवर्तन संभव नहीं है. यह बुद्धि दैनिक कार्यों में उपयोगी होती हैं,
B. ठोस बुद्धी ( Crystallized intelligence) –
यह बुद्धि अर्जित मानी जाती है, इस बुद्धि में तरल बुद्धि किशोरावस्था तक होती है, किशोरावस्था के बाद व्यक्ति की ठोस बुद्धि वातावरण एवं अर्जित ज्ञान अनुभव के द्वारा विकसित हुई बुद्धिमानी जाती है. ठोस बुद्धि का संबंध वातावरण से होता है. ठोस बुद्धि नए ज्ञान, अनुभव, सूचनाएं अथवा विशिष्ट कौशलों का विकास शामिल होता है.
3. हैब के अनुसार ( according to hab) –
हैब के अनुसार बुद्धि के तीन प्रकार होते हैं (According to Hab, there are three types of intelligence) –
A. बुद्धी क/ बुद्धी A – यह वंशक्रम से संबंधित होती है,
B. बुद्धी ख / बुद्धी B – इस बुद्धि का संबंध वंश क्रम × वातावरण का परिणाम माना जाता है,
C. बुद्धी ग/ बुद्धी C – इस बुद्धी का संबंध बुद्धि A एवं बुद्धि B के मध्य होता है. जिसे बुद्धि परीक्षण द्वारा मापा
जा सकता है.
Types of intelligence, intelligence,