चंपानेर की संधि कब हुई थी, चंपानेर की संधि किनके बीच हुई,

चंपानेर की संधि कब हुई थी, चंपानेर की संधि किनके बीच हुई,

यह संधि मालवा व गुजरात के बीच 1456 में हुई थी. मालवा के सुल्तान महमूद खिलजी और गुजरात के सुल्तान कुतुबुद्दीन ने महाराणा कुंभा को हराकर उसका मुल्क आपस में बांटने के लिए एक साथ मिलकर आक्रमण करने हेतु चंपानेर में एक संधि की इसे हम चंपानेर की संधि कहते हैं. यह संधि वर्ष 1456 ईस्वी में हुई थी फिर 1457 ईसवी में सुल्तान कुतुबुद्दीन तथा सुल्तान मोहम्मद खिलजी ने मेवाड़ पर आक्रमण किया लेकिन वह महाराणा कुंभा को नहीं हरा सके. 
शर्त – कुतुबुद्दीन मोहम्मद खिलजी के बीच शर्त हुई  कि मेवाड़ जीतने के बाद मेवाड़ दोनों आधा – आधा बांट लेंगे।

-चंपानेर की संधि कब हुई थी? 

1456 ई. 

– चंपानेर की संधि किनके बीच हुई थी? 

 महमूद खिलजी व कुतुबुद्दीन

– चंपानेर की संधि किस राजा को हराने के लिए की गई थी? 

महाराणा कुंभा


– तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था? 
1191 ई.


– तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ था? 
1192 ई.


– तराइन का प्रथम युद्ध द्वितीया युद्ध किनके बीच हुआ था?
पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गोरी


– हमीर महाकाव्य किसने लिखा था? 
नयन चंद्र सूरी


– हमीर हठ किसने लिखा था? 
चंद्रशेखर


– हम्मीर रासो किसने लिखा था?
सारंगधर जोधराज


– पृथ्वीराज चौहान के घोड़े का क्या नाम था? 
  नाट्य रंभा