500 रुपए व 100 रुपए का नोट असली या नकली RBI ने बताया कैसे करें पहचान

 500 रुपए व 100 रुपए का नोट असली या नकली RBI ने बताया कैसे करें पहचान 

500 की नोट की कैसे करें पहचान, 100 के नोट की कैसे करें पहचान, 500 का नोट नकली हैं या असली ऐसे करे पहचान, 100 रुपए का नोट असली है या नकली ऐसे करे पहचान, 

आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड रुपए से ज्यादा नकली नोट पकड़े गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020 21 में कुल 208625 नकली नोट पकड़े गए हैं इनमें सबसे अधिक ₹100 के नोट है ₹100 के कुल वोट 11073600 रुपए के मूल्य के 100 के नोट पकड़े गए हैं ₹100 के नोट हमारे दैनिक लेनदेन का सबसे ज्यादा ऐसा माना जाता है अगर आपको ₹100 के असली और नकली नोट की पहचान करनी है तो हम बता दें इसके लिए आसान तरीका है जो कि हम बता रहे हैं. 

2020-21 के बीच 31.3 पर्सेंट बढोत्तरी 

दरअसल पिछले साल की बात करें तो 2019-20 में ₹500 के 30,054 नकली नोट पकड़े गए थे. इसके मुकाबले देखा जाए. तो 2020-21 के बीच 31.3 पर्सेंट नकली नोट की बढ़ोतरी हुई है. जो कि ₹39453 बैठती हैं. बता दे ₹500 के नोटों के अलावा भी 2, 5,10 और 2000 के नोट भी शामिल है. (fake Currency notes of 500 rupess) 

100 रुपये के नोट की पहचान कैसे करें 

₹100 के असली नए नोट की पहचान करने का सबसे  आसान तरीका – 

1 – असली नोट पर सामने वाली दोनों हिस्से पर देवनागरिक लिपि में जो लिखा हुआ होता है. 

2 – नोट के बीच में महात्मा गांधी की फोटो लगी हुई होती हैं. 

3 – ₹100 की असली नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक (RESERVE BANK OF INDIA) बड़े अक्षरों में लिखा होता है. 

4 – 100 के नए नोट पर रानी की वाव (RANI KI VAV) प्रिंट किया हुआ होता है. 


₹100 या उससे अधिक मूल्य वाले नोट पर महात्मा गांधी का चित्र रिजर्व बैंक की सील गारंटी और प्रॉमिस क्लोज, अशोक स्तंभ, आरबीआई गवर्नर, के हस्ताक्षर और दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए आईडेंटिफिकेशन मार्क इंटैग्लियो में प्रिंटेड (INTAGLIO PRINTING ) होते हैं.


500 के नोट की पहचान कैसे करें –

500₹ का नोट हाथ में लेने से पहले उसकी पहचान होनी बहुत जरूरी है कि वह असली है या नकली नोट की पहचान करने के लिए 15 मुख्य संकेत बताएं. 

इन संकेतों को देखने के बाद आप 500 के असली नोट की पहचान आसानी से कर सकते हैं. 


ऐसे पहचाने 500 के नोट 

1 – नोट को अगर किसी लाइट के सामने रखेंगे तो इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा. 

2 – आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल से नोट को रखने पर इस जगह पर 500 लिखा हुआ नजर आएगा. 

3 – महात्मा गांधी की तस्वीर को एकदम सेंटर में दिखाया गया है. 

4- इस जगह पर देवनागरिक में 500 लिखा दिखाई देगा.

5 – भारत और इंडिया के लेटर्स लिखे दिखाई देंगे. 

6- नोट को हल्का मोड़गे तो सिक्योरिटी 3D के कलर का कलर हरा से नीले में बदलता हुआ नजर आएगा. 

7 – महात्मा गांधी की पिक्चर हैं और इलेक्ट्रोटाइप वाटर मार्क भी दिखेगा. 

8 – पुराने नोट की तुलना में गवर्नर के सिग्नेचर गांरटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और RBI का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है. 

9 – ऊपर में लेफ्ट साइड हो नीचे में राइट साइड नंबर बाएं से दाएं की तरह बड़े होते जाते हैं. 

10 – यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है इसका कलर हरा से नीला हो जाता है. 

11 – राइट साइड अशोक स्तंभ है. 

12 – राइट साइड सर्कल बॉक्स, जिसमें 500 लिखा है. राइट और लेफ्ट साइड की तरफ 5 ब्लीड लाइंस और अशोक स्तंभ के प्रतीक महात्मा गांधी की पिक्चर, जो रफली प्रिंट की गई है.

13 – ध्यान दे नोट की साल भी लिखी हुई होती है.

14 – भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की पिक्चर भी है.

15 – देवनागरी में 500 प्रिंट हैं.